बुरा ना मानो होली है*

मौसमी परिवर्तन और होली
*बुरा ना मानो होली है*
             🙏🙏
मदन मन मगन मुदित करे
इंद्रिय ईच्छा का इज़हार करे


उत्पाती यौवन झूम झूम 
मदनाग्नि जागृत करे
नज़रों के तीखे तेवर कोमल 
दिल पर वार करे
उन्नत उरोज उमंग उद्दत 
युवकों में उद्वेग भरे
अंग अंग झरता यौवन  
जँहा को मदहोश करे


चितचोर चेहरे पर बैठा रखे 
ज़ुल्फ़ों के पहरे
अल्कायें झूल झूल अक्स 
मनमोहक रूप धरे
उदयोन्वित रवि की अरूणिमा 
रक्तिम रसीले अधर भरे
अंजन बिंदु शुभ्र भाल ,
कब रहा चाँद दाग परे


धवल दंत मुक्त से मुखरे 


हरसिंगार पुष्प झरे
रक्तपिपासु टिकुली भृकुटि
भोले मन को कामांध करे
क़ातिल अदा कंचन चितवन की
बेदर्द हो प्राण हरे
कोमल पलक उठा निहारे पल
तो समझो सब संकट हरे


चुन्नर सतरंगी लहराये तो
सावनिया घटा आय घिरे
पायलिया रुनझुन छनके तो
बेबस मोहित जीव जरे
खनके चूड़ी तो नभ में मानो
कड़ कड़ कड़ बिजुरी चमके
मंज़र अद्भुत परमानंद का
अटका मन अब कहाँ खिसके


मस्त मलंग हो मगन मन
प्रभु से अंतिम अरदास करे
प्रणय मिलन से आह्लादित हो
अनंत आनंद अहसास करे
विषय व्यथा हर दीवाने की
प्रकृति ही अब शांत करे
परवानी आकांक्षा बस एक ही
परवानों की मौत मरे
मदन मन मगन मुदित करे ।।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image