कुछ रंग मधुर परिहास भरे,
कुछ रंग नवल-रस-राग भरे,
कुछ रंग बसंती फाग भरे,
कुछ नव चेतन उल्लास भरे।
कुछ गीत रीत मनमीत मधुर,
मानस के पुष्प सरस अंकुर,
सौंदर्य प्रसारित नैसर्गिक,
हो होली सबकी आश मधुर।
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
आप को सपरिवार रंगोत्सव की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।