श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय भोपाल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोपाल
विषय ,,,, प्रकाश में लाने बाबत
जहांगीराबाद इलाके में एक मार्केट है जहां पशु-पक्षियों को बेचा जाता है.कोरोना वायरस के कारण मार्केट बन्द है और उन दुकानों में बन्द भूंखे-प्यासे हजारों दुर्लभ पक्षी,न हवा-न पानी-न खाना-न कोई सुध लेने वाले हैं अस्तु श्रीमान जिला दंडाधिकारी भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक से निवेदन है की ऐसे पक्षियों को आजाद कराने का कष्ट करें समाज आपके इस पुण्य कार्य के लिए सदैव आभारी रहेगा
शुभेच्छुक
पंडित पुष्पेंद्र मिश्र
प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश