एसईसीएल जमुना जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा कोरोना रोकथाम एवं बचाव कार्यों हेतु “अनूपपुर आपदा राहत कोष” में CSR मद से 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी।
उक्त सहयोग हेतु सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्रि सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए गए।
आज श्री बी॰पी॰ सिंह (AGM, जमुना कोतमा क्षेत्र, एसईसीएल) द्वारा उक्त राशि का चेक प्रदान किया गया।
ज़िला प्रशासन सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्रि सिंह, श्री ए॰पी॰ पंडा, (सी॰एम॰डी॰, SECL, Bilaspur) डॉ आर॰एस॰ झा, Director (Personnel), श्री बी॰पी॰ सिंह (AGM, जमुना कोतमा क्षेत्र, एसईसीएल), श्री ए॰के॰ पाधी GM (CSR, SECL, बिलासपुर) एवं श्री आशीष सूर्यवंशी, CSR Officer, जमुना कोतमा क्षेत्र सहित समस्त SECL जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन का प्रशासन को प्रदान किये हुए इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करता है।