एसईसीएल जमुना जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा कोरोना रोकथाम एवं बचाव कार्यों हेतु “अनूपपुर आपदा राहत कोष” में CSR मद से 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी।

एसईसीएल जमुना जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा कोरोना रोकथाम एवं बचाव कार्यों हेतु “अनूपपुर आपदा राहत कोष” में CSR मद से 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी।


उक्त सहयोग हेतु सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्रि सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए गए।


आज श्री बी॰पी॰ सिंह (AGM, जमुना कोतमा क्षेत्र, एसईसीएल) द्वारा उक्त राशि का चेक प्रदान किया गया।


ज़िला प्रशासन सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्रि सिंह, श्री ए॰पी॰ पंडा, (सी॰एम॰डी॰, SECL, Bilaspur) डॉ आर॰एस॰ झा, Director (Personnel), श्री बी॰पी॰ सिंह (AGM, जमुना कोतमा क्षेत्र, एसईसीएल), श्री ए॰के॰ पाधी GM (CSR, SECL, बिलासपुर) एवं श्री आशीष सूर्यवंशी, CSR Officer, जमुना कोतमा क्षेत्र सहित समस्त SECL जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन का प्रशासन को प्रदान किये हुए इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करता है।


 


Popular posts
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image