गरीबों के रहनूमा...
बनकर उभर रहे पाथाखेड़ा के युवा वर्ग आज रौनक सिंह जी के साथ उनके मित्र जिनका मैं नाम नहीं जानता शोभापुर की समस्त गरीब बस्तियों में जा जाकर प्रत्येक घर पर दाल और चावल का वितरण किया जब तक सरकारी सहायता नहीं मिल जाती जब तक इन्होंने संकल्प लिया है किसी के घर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे! सराहनीय कार्य हर किसी को यही भावना लेकर काम करना है फोटो डालने का मकसद मात्र इतना ही है कि लोग देखकर गरीबों की मदद करें
गरीबों के रहनूमा... बनकर उभर रहे पाथाखेड़ा के युवा वर्ग आज रौनक सिंह जी के साथ उनके मित्र जिनका मैं नाम नहीं जानता शोभापुर की समस्त गरीब बस्तियों में जा जाकर प्रत्येक घर पर दाल और चावल का वितरण किया - प्रिंटिश नागले