*जिला कांग्रेस सेवादल छिंदवाड़ा ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन*
जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक श्री सुरेश कपाले ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थायी सरकार को अस्थिर व मध्यप्रदेश एवं छिंदवाड़ा के विकास धारा को अवरुद्ध करने का जो षड्यंत्र रचा गया, एवं कॉन्ग्रेस की सरकार के विधायकों एवम मंत्रियों को जानबूझकर कॉन्ग्रेस से दूर करने का काम ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। 15 वर्षो के कांग्रेस के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से 15 वर्षों के बाद म प्र में कांग्रेस की सरकार आयी थी। और यह सरकार मा. कमलनाथ जी के नेतृत्व में लगातार जनहितैषी कार्य कर रही थी। उस सरकार को गिराने का प्रयास ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा किया गया है उनके विरोध में आम जनमानस में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल छिंदवाड़ा ने श्री सुरेश कपाले जी के नेतृत्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले, मिलिंद नाडकर , राकेश मरकाम, सेवादल के जिला प्रवक्ता कमल राय, कमल मदान, वजीर खान, नगर अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, शेषराव उइके, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष पंचम अमरोदे हेम बाबू राजपूत, बंटी डेहरिया, संदीप सिन्द्राम, सतीश डेहरिया, बलराम चौहान, लवकेश यादव, रमेश बेले, योगेश पांडेय, चंदू ठाकरे, नेपाल सिंह उइके, सुनील सोनी, देवी सिंह धुर्वे, नरेंद्र उइके, निखिलेश चरण दुबे, प्रेम उइके, हेमंत राजपूत, कमलेश पाल, दीपक वाजपेयी, संजय पांडे, महेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज पांडेय, अमित शर्मा,जुगनू धुर्वे, अर्जुन मरकाम, विनय चौबीतकर, देशराज बारस्कर महिला कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रेशमा खान, डॉ शबाना यास्मीन खान, रानू सोनी, प्रीति धुर्वे, कल्पना पहाड़े, दीपाली कर्मवीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।