जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत जिले में वर्षा की स्थिति

हरदा। जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1901.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 746.1 मि.मी.है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1824.2 (गत वर्ष 847.5) मि.मी. टिमरनी में 2247.7 (गत वर्ष 760.8) मि.मी. खिरकिया में 1633.7 मि.मी. (गत वर्ष 730.0) मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 14.0 मि.मी., टिमरनी में 15.0 मि.मी., खिरकिया में 6.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।


Popular posts
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image