खरगौन / ___ कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसल कंटाई के लिए हार्वेस्टर को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। श्री डाड ने बताया कि जिन किसानों की फसल पककर तैयार हो गई है। वे किसान हार्वेस्टर का उपयोग कर कंटाई कर सकेंगे। लेकिन उपयोग किये जाने वाले हार्वेस्टर पर केवल दो ही व्यक्ति रहें। इसी तरह संबधित खेत में भी किसान की और से दो ही व्यक्ति कार्य करें। वहीं इस कार्य में लगे लोग बिना माके कार्य नहीं करें।
कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने किसानों की समस्या को देखते फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर से प्रतिबंध हटाय 
 • Mr. Dinesh Sahu