कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में जरूरत मंद लोगों का सहयोग जिला प्रशासन,स्थानीय निकाय की टीमों तथा आमजन के सहयोग से किया जा रहा है.


उमरिया - जरूरत मंद लोगों की मदद ही नारायण सेवा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाकर डाउन है. जिसकी वजह से बूढे,असहायों तथा ऐसे लोग जो अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके सामने भोजन तथा अन्य समस्याएं आ रही हैं. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में ऐसे लोगों का सहयोग जिला प्रशासन,स्थानीय निकाय की टीमों तथा आमजन के सहयोग से किया जा रहा है. नगरपालिका पाली में पार्षद एवं समाज सेवियो ने जागरूकता लाने की पहल की है तो मानपुर में पुलिस तथा प्रशासन ने पहल भोजन की व्यवस्था की.युवा टीम ने जिला मुख्यालय में अभियान संचालित कर रखा है.टीम के सदस्य शाबिर अषरफी ओम छत्तवानी,कामेश्वर खट्टर, विकास खट्टर,आदि ने ग्राम करवा के परिवारों को चावल,आटा, शक्कर सहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई. आपदा की घड़ी में समाज के अन्य लोगों से भी मानवता की सेवा में आगे आने की दरकार है. जिले के अन्य क्षेत्रों में भी लोग मदद के लिए आगे आये है और लोगों की मदद कर रहें हैं, जिला प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा आगे इस अभियान को और गति देने की अपील की है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image