कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के संज्ञान में आने के बाद बाहर फंसे हए व्यक्तियो की मदद हेतु लिखा पत्र

उमरिया - विष्व व्यापी संक्रमण नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन किया गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के संज्ञान में यह बात आई है कि जिले से रोजगार एवं अन्य कारणों से प्रदेष के बाहर गये थे,जो अब लाक डाउन होने के कारण प्रदेष के बाहर फंसे हुए है, जिसमें जय प्रकाष पिता नाथ प्रसाद मिश्रा ग्राम मझगवा पोस्ट भुण्डी जिला उमरिया सहित अन्य व्यक्ति रोजगार की तलाष में लगभग 20 व्यक्ति महिला एवं पुरूष गोडदरा सूरत गुजरात मे फंसे हुए हैइसी तरह ललिता बर्मन ग्राम खलौंद इंदवार तहसील मानपुर रोजगार की तालाष मे सूरत गुजरात मे फंसे हुए हैं इसी प्रकार गोविंद गौतम ग्राम पठारी ग्राम पंचायत पठारी जनपद करकेली सहित 14 व्यक्ति रोजगार की तलाष में मुंबई महाराष्ट्र जिला गोवंडी गये थे,राजेष त्रिवेदी जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ उमरिया के 40 व्यक्तिा जिला भरूच गुजरात में फंसे हुए हैअजय कुषवाहा गग्राम चिल्हारी जनपद पंचायत मानपुर के 150 व्यक्ति नेषले एवं एम आर एफ कंपनी गोवा मे काम करने गये थे, गोवा मे फंसे हुए है,सोने लाल चौधरी ग्राम चिल्हारी सहित 20 व्यक्ति गोवा मे फंसे हुए है, नत्थू बर्मन ग्राम पोडिया जनपद पंचायत मानपुर सहित 30 व्यक्ति बडौदरा गुजरात मे फंसे हुए है, अषोक केवट ग्राम हर्दी ग्राम पंचायत चितरांव जनपद मानपुर सहित 62 व्यक्ति जिला भरूच गुजरात मे ब्रीज निर्माण कार्य के लिए मजदूरी करने गये थे ,जो फंसे हुए है, उमेष यादव विकटगंज जो तेलांगना में फंसे हुए है, अषोक कुमार पाल ग्राम पटेहरा सहित 20 व्यक्ति रोजगार की तलाष में जिला वासवाडा राजस्थान में फंसे हुए है, नीलेष अग्रवाल निवासी ग्राम करकेली के 6 व्यक्ति पारिवारिक सदस्य महिला पुरुष व्यक्ति गत कार्य से कोरिया छत्तीसगढ गये हुए थे,उसी समय लाक डाउन के कारण वही फंसे हुए है, जय प्रकाष पिता की मदद हेतु कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने आई पी केषरी आई ए एस अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन ,वाणिज्यक कर विभाग एवं राज्य मुख्य समन्वयक ,अत्यावष्यक सेवाए मंत्रालय वल्लभ भवन को पत्र लिखा है। इसी तरह धीरज महोबिया निवासी ग्राम खुटार तहसील मानपुर रोजगार की तलाष में लगभग 25 व्यक्ति महिला पुरूष पंढरपुर रोड सासवड के पास ग्राम कालेवाडी तहसील पुरंदर जिला पुणे महाराष्ट्र मे फंसे हुए है इके रहने और भोजन की व्यवस्था नही हो पा रही है,राजेंद्र सोनी अखिल सोनी,पवन सोनी निवासी वार्ड नंबर पांच चंदिया जो सूरतगढ ,राजस्थान एडमिषन के लिए गये हुए थे,उदा नायक ग्राम पोस्ट घुनघुटी रोजगार की तलाष मे गये थे,कमलेष बर्मन निवासी ग्राम खलौंध पोस्ट इंदवार रोजगार की तलाष मे इनके साथ नौ व्यक्ति महिला एवं पुरूष बाहर गये थे, मोनिका सिंह उम्र 25 वर्ष पत्नी संतोष सिंह राठौर ग्राम घुलघुली पोस्ट परसेल सहित 4 वर्षीय पुत्र ओम सिंह है, डालचंद्र राठौर उम्र 30वर्ष ग्राम घुलघुली रोजगार के बाहर गये थे,संजय कुमार द्विवेदी ,राजेष कुमार रजक, प्रकाष रजक सहित 75 अन्य व्यक्ति मजदूरी कार्य करने गये थे,की मदद हेतु अजीत केषरी आई ए एस अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन वाणिज्यक कर विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को पत्र लिखा है। इसी तरह अंकित विष्वकर्मा ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर भोपाल रोड मे पुलि निर्माण के कार्य करने गये की मदद हेतु कलेक्टर जिला सागर ,संजय साहू निवासी चंसुरा जनपद पंचायत मानपुर ग्राम रोषनी जिला खण्डवा मे रोजगार तलाष मे गये थे, वर्तमान मे इनके साथ लगभग 17 व्यक्ति महिला पुरुष है जिन्हें भोजन की व्यवस्था नही नही हो पा रही है की मदद के लिए कलेक्टर जिला खण्डवा ष् कमल यादव निवासी बडागांव तहसील नौरोजबाद जो मदरसमी कंपनी पीथमपुर जिला धार में रोजगार की तलाष गये थे ,वर्तमान में इनके साथ लगभग 7 व्यक्ति है , रहने और भोजन की व्यवस्था नहीं होने से वापस आना चाहते है,गोलू सिंह राजपू दिनेष सिंह ग्राम उंचेहरा जो पीथमपुर जिला धार में रोजगार की तलाष में गये थे,वर्तमान मे इनके साथ लगभग 5 व्यक्ति है रहने और भोजन की व्यवस्था नहीं होने से वापस आना चाहते है की मदद के लिए कलेक्टर जिला धार, ओम प्रकाष चौधरी निवासी ग्राम नौगवां तहसील मानपुर ग्राम बडौली थाना खुरई जिला सागर में रोजगार की तलाष मे गये हुए थे,वर्तमान में इनके साथ लगभग 14 व्यक्ति है रहने और भोजन की व्यवस्था नहीं होने से वापस आना चाहते है की मदद भोजन की व्यवस्था नहीं होने से वापस आना चाहते है की मदद हेतु कलेक्टर जिला सागर को जिला कलेक्टर उमरिया ने पत्र लिखा है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही