कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नही*- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

*कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नही*


कमलनाथ सरकार बची रहेगी।
१_शिवराज ने कहा गोपाल भार्गव जी ही विधायक दल के नेता बने रहेंगे।
२_सिंधिया समर्थक २२मे से १२वापिस होंगे।
३_भाजपा के ३विधायक विस्वास मतदान के समय अनुपस्थित रहेंगे।
४_मोदी शाह शिवराज जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं।
५_कमलनाथ जी ने उद्योगपतियों की लाबी से मदद लेकर अपना पद बचा लिया है।
६_सिंधिया जी अपना प्रभाव व वर्चस्व बनाये रखने के लिए भाजपा का मुख्य मंत्री  नहीं चाहते।
      ओर कारण हो सकते हैं अतः निष्कर्ष यह ही निकल रहा है कि म प्र में कमल नहीं कमलनाथ ही रहेंगे।