कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नही*- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

*कमलनाथ सरकार पर कोई संकट नही*


कमलनाथ सरकार बची रहेगी।
१_शिवराज ने कहा गोपाल भार्गव जी ही विधायक दल के नेता बने रहेंगे।
२_सिंधिया समर्थक २२मे से १२वापिस होंगे।
३_भाजपा के ३विधायक विस्वास मतदान के समय अनुपस्थित रहेंगे।
४_मोदी शाह शिवराज जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं।
५_कमलनाथ जी ने उद्योगपतियों की लाबी से मदद लेकर अपना पद बचा लिया है।
६_सिंधिया जी अपना प्रभाव व वर्चस्व बनाये रखने के लिए भाजपा का मुख्य मंत्री  नहीं चाहते।
      ओर कारण हो सकते हैं अतः निष्कर्ष यह ही निकल रहा है कि म प्र में कमल नहीं कमलनाथ ही रहेंगे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image