उमरिया - अनुविभागीय अधिकारी पाली को जन सामान्य से इस बात की सूचना प्राप्त हो रही थी कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. बी के जैन राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस (कोविड19) के प्रकोप के दौरान भी अपना निजी क्लीनिक चला रहे है। जोकि अत्यंत खेद जनक है एवं कर्तव्यों के विपरीत हैइस पर अनुविभागीय अधिकारी पाली ने खड चिकित्सा अधिकारी पाली डा बी के जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें लौटती डाक से या ईमेल के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए है। जवाब प्राप्त ना होने या समाधान कारक ना होने की दशा में पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. बी के जैन को कारण बाताओ नोटिस जारी