कैसे लड़े होंगे हमारे पूर्वज अंग्रेजों से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा अंधेरी कोठरी पर बंद कर दिया जाता रहा होगा खाना भी नहीं दिया जाता होगा सुविधा के नाम पर कोड़े बरसाए गए होंगे तपती धूप पर नंगे बदन काम करने को मजबूर किया गया होगा अपने परिवारों से दूर रखा गया होगा बच्चों की शक्ल तक देखने को नहीं मिलती होगी आज हम हमारे घर में बैठकर मनोरंजन करते हुए स्वादिष्ट भोजन खा रहे हैं पंखे की हवा में सो रहे हैं अपने परिवार के साथ में है सरकार द्वारा मुफ्त भोजन का भी आनंद ले रहे हैं कोरोना से बचाव ही हमारे देश की स्वतंत्रता है हमें हर नियमों का पालन करना है जो हमारे देश के शहीद हुए हैं उनका बलिदान को याद करते हुए हमें कोरोनरा महामारी से लड़ना और विजय हासिल करना है
कोरोना से बचाव ही हमारे देश की स्वतंत्रता है हमें हर नियमों का पालन करना है - प्रिंटिश नागले