उमरिया - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेष श्रीवास्तव ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के व्यापक संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के आवष्यक प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन की सुविधा उमरिया जिले की आम जनता से प्राप्त सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही संपादित कराने हेतु कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय मे टेलीमेडिसीन यूनिट दूरभाष नंबर 07653-222314 की गई हैउन्होने बताया कि टेलीमेडिसीन यूनिट का दायित्व होम क्वरेंटाईन व्यक्तियो जिनमें संक्रमित होने की संभावना अधिक है उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी करना है। नियंत्रक कक्ष मे अधिकारियों, कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक डा प्रमोद द्विवेदी चिकित्सा अधिकारी मो.नं09685056301, डा. अमिता बोरकर होम्यो चिकि०
कोरोना वायरस के आवष्यक प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन की सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेष श्रीवास्तव ने बताया