रीवा । कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे जिले में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसी आपात स्थिति में अन्य जिलों तथा राज्यों से आने वाले व्यक्तिय एवं उपचार व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य कर रहे डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ को आवास व्यवस्था की आवश्यकता है। कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी अधिकारी बसंत कुरै ने आपात स्थितियों में आवास व्यवस्था बनाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी यशवंत धनोरा तथा सहायक आयु वाणिज्यकार श्रीमती संगीता गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेश के अनुसार दोनों अधिकारियों को आवास व्यवस्था के लिए आवश्यक होटल, धर्मशाला तथा विवाह घर का चिन्हांकन करके उनकी सूच दो दिवस में कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कलेक्टर ने दो अधिकारियों की दी आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी