कुछ लोग ऐसे भी व्यस्त रह कर 21 दिन के लॉकडॉउन का समय आसानी से व्यतीत कर सकते हैं - दिनेश साहू

लेखक दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक है



भोपाल - साथियों जहां एक ओर पुरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है दुनिया के अधिकांश देशों ने कोरोना महामारी को लेकर संपूर्ण देश में लॉकडॉउन कर दिया है। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हम सभी से हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं, इस महामारी से निपटने के लिये देश की सारी विपक्षी पार्टियां भी माननीय प्रधानमंत्री के फैसले का पालन कर रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं कि पूरे भारत वर्ष में 21 दिन का लॉकडॉउन घोषित कर दिया है देश के बड़े शहरों, महानगर,छोटे शहरों तथा गांव और मोहल्लों में कर्फयू लागू कर दिया हैसाथियों निश्चित ही हम सभी अपने अपने कामों को लेकर व्यस्ततम जीवन निर्वहन करते हैं और व्यस्त रहते हैं हम सभी को ये



21 दिन घर पर रहकर एक निश्चित जगह पर रहकर व्यतीत करना जेल में कैद रहने जैसा ही है परंतु हम घर पर भी अपने आप को व्यस्त रख सकते हैं जैसे मैने अपने आप को कर लिया हैअभी हमारे घर के काम करने वाले सर्वेट भी नहीं आ रहे हैं इसलिये सबसे पहले हम अपने स्वयं के घर के पेंडिंग कार्य कर लें, क्योंकि अभी हमारे घर के काम करने वाले सर्वेट भी नहीं आ रहे हैं जैसे अपने कपड़ों को प्रेस करना आदि, फिर हम अपने बच्चों के काम में सहयोग करें तथा जिन बच्चों के पेपर नहीं हुये हैं उनके पढ़ाई में सहयोग करें उसके बाद भी हमें ऐसा लगता है कि हम फ्री है और बोर हो रहे हैं तो फिर हम ऐसे कार्य करें जो रचनात्मक हो जैसे मैने घर पर वृक्षारोपण एवं गार्डेनिग का कार्य प्रारंभ कर दिया है। आप सभी अपने अपने स्तर का ऐसा कार्य प्रारंभ कर दिजिये जो आपके स्तर का हो, जो रचनात्क हो और जो घर पर रह कर किया जा सकता हौ I



Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही