भीपाल / नीवेल कीरीना वायरस कीविद-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 25 मार्च से 21 दिन तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में फसलों की कटाई तथा उससे संबंधित कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन कार्यों हेतु प्र में उपलब्ध मशीनों का उपयोग होने के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में कंबाईन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर तथा थ्रेशर आदि मशीन प्रदेश में आ कार्य कर रही है। लॉकडाउन के कारण फसलों की कटाई आदि का कार्य प्रभावित न ही इसके लिए कंबाइन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर तथा थ्रेसर आदि मशी के परिवहन तथा संचालन की प्रतिबंध से शिथिल रखा गया है। फसल कटाई संबंधी प्रत्येक मशीन के साथ संचालन हेतु 2-5 व्यक्ति होते है, उन्हें भी समुचित सावधानियां रखने के निर्देशों के साथ अनुमति प्रदान की जाएगी।
लॉकडाउन के कारण भोपाल जिले में फसलों की कटाई कार्य हेतु मशीनों का परिवहन तथा संचालन प्रतिबंध से मुक्त