नासा ने चार नए क्षुद्रग्रह (Asteroid)को लेकर आगाह किया है, ये चारों एस्टेरोइड बेहद तेज गति से धरती के करीब बढ़ रहे हैं.

पृथ्वी के पास से गुजरेंगे चार एस्टेरॉयड, एक टकरा सकता है पृथ्वी से: नासा रिपोर्ट 
नासा ने चार नए क्षुद्रग्रह (Asteroid)को लेकर आगाह किया है, ये चारों एस्टेरोइड बेहद तेज गति से धरती के करीब बढ़ रहे हैं. इन एस्टेरॉयड्स में से सिटी किलर अर्थात 2012 XA133 के नाम वाले 1,280 फीट के तीसरे एस्टेरॉयड का रुख हमारी पृथ्वी की ओर है. 


अमेरिका की अंतरिक्ष शोध अनुसंधान एजेंसी (नासा) के द्वारा जारी की गई एक महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट के मुताबिक हमारे ग्रह पृथ्वी की ओर तेज़ गति से चार एस्टेरॉयड्स आ रहे हैं. वर्तमान में नासा का यह सेंटर इन एस्टेरॉयड्स की स्थिति पर पूरी नज़र रख रहा है.
पृथ्वी की ओर आने वाले इन चारों एस्टेरॉयड्स में 2020 FV4, 2020 FP, 2012 XA133 और 2020 FV3 शामिल हैं.


यहां हम यह भी बताना चाहते हैं कि इनमें से एक एस्टेरॉयड 1,280 फीट का है और नासा की रिपोर्ट के मुताबिक यह एस्टेरॉयड पेरिस के एफिल टावर से भी बड़ा है. अगर यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा जाये तो यह एक पूरे शहर को नष्ट कर सकता है. 


2020 FV4


2020 FV4 पहला एस्टेरॉयड है जो पृथ्वी के पास से गुजरेगा. यह एस्टेरॉयड वर्तमान में 19,000 मील प्रति घंटा की अनुमानित रफ्तार से दौड़ रहा है. इसका डायमीटर 164 फीट है. यह एस्टेरॉयड अनुमानतः 26 मार्च को 7:07 am EDT पर पृथ्वी के सबसे पास से गुजरेगा. इस समय पृथ्वी से इस एस्टेरॉयड की हमारे ग्रह से अनुमानित दूरी लगभग 0.02505 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट्स अर्थात 2.3 मिलियन मील होगी. 


2020 FP


पृथ्वी की ओर आने वाला दूसरा एस्टेरॉयड 2020 FP है. यह एस्टेरॉयड लगभग 128 फीट चौड़ा है और वर्तमान में लगभग 21,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा है. यह एस्टेरॉयड अनुमानतः 26 मार्च को 7:39 pm EDT पर पृथ्वी के सबसे पास से गुजरेगा. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से लगभग 0.03767 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट्स अर्थात 3.5 मिलियन मील की सुरक्षित दूरी पर गुजर जायेगा. 


2012  XA133 


2012  XA133 या सिटी किलर ऐसा तीसरा एस्टेरॉयड है जो हमारी पृथ्वी की ओर आ रहा है. 


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image