पत्ता गोभी  हो सके तो मत खाना - श्रीमती दुर्गा अवधेश

पत्ता गोभी 


हो सके तो मत खाना


ठीक सुना आपने । WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में Corona Virus सबसे ज़्यादा समय ठहर रहा है ।


जहाँ बाक़ी जगह यह virus 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह virus 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है ।


सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए स्


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image