पूर्व मंत्री संजय पाठक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार - किसी भी दलबदलू के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है , संजय पाठक भाजपा की रीती-नीतियों के कारण नहीं आर्थिक सुरक्षा को लेकर भाजपा में गये है - नरेंद्र सलूजा 

पूर्व मंत्री संजय पाठक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार -
किसी भी दलबदलू के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है , संजय पाठक भाजपा की रीती-नीतियों के कारण नहीं आर्थिक सुरक्षा को लेकर भाजपा में गये है - नरेंद्र सलूजा 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक संजय पाठक के उस बयान की जिसमें उन्होंने कहा कि “ कांग्रेस में न जाने की वजह से मुझे सरकार प्रताड़ित कर रही है “ पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में दलबदलूओ के लिए कोई स्थान नहीं है।संजय पाठक तो खुद कांग्रेस में आने के लिए कई कांग्रेस नेताओ के दरवाज़े पर कई बार गुहार लगा चुके है , कांग्रेस ने उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया , कांग्रेस के दरवाज़े उनके लिये हमेशा के लिये बंद है , उन्हें भाजपा का प्यार का पंचनामा ही मंज़ूर और जहां तक भाजपा की रीती-नीतियों के कारण भाजपा में जाने की बात संजय पाठक कह रहे हैं तो सच्चाई सब जानते हैं कि आर्थिक सुरक्षा को लेकर उन्होंने भाजपा में प्रवेश लिया है।वे राजनीति के सौदागर है , पार्टी से लगाव नहीं , सत्ता से लगाव उनकी मजबूरी रहा है।
उनका यह बयान भी प्रदेश की जनता ने सुना है कि “ मैं कभी भाजपा में प्रवेश नहीं लूंगा , मेरा डीएनए कांग्रेस में है “।भाजपा को किस प्रकार वे पानी पी-पी पीकर कोसते थे , यह भी हम सभी ने देखा है और उनके वर्तमान नेता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर  भी उनके विचार प्रदेश की जनता ने कई बार सुने है।


   सलूजा ने कहा कि कांग्रेस का प्यार दिवंगत पूर्व मंत्री सत्येंद्र पाठक जी से था , जिनकी पार्टी के प्रति निष्ठा-ईमानदारी थी और
उनके संस्कारों के कारण ही संजय पाठक फर्श से अर्श पर पहुंचे है।
नोटबंदी के दौरान कटनी का बहुचर्चित हवाला कांड भी प्रदेशवासियों के जेहन में आज भी है।भाजपा में प्रवेश के समय और मंत्री बनाने के दौरान हुई डील को लेकर भाजपा के ही नेताओं ने किस-किस तरह के आरोप संजय पाठक पर लगाए थे , वह भी पूरे प्रदेश को पता है।
कांग्रेस में वेसे भी पार्टी के प्रति ईमानदार निष्ठावान लोगों के लिए ही स्थान है , किसी भी अवसरवादी व दलबदलूओ के लिए पार्टी में कोई स्थान कभी नहीं है।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image