पोषण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उमरिय महिला दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं के लिये पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण जागरूकता के लिये पोषण एवं पोषण वाटिका के महत्व पर डॉ0 विनीता सिंह, वैज्ञानिक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के आयोजन में केन्द्र के प्रमुख डॉ. के0पी0तिवारी, उप निरीक्षक महिला प्रकोष्ट सारिका शर्मा, समाज सेविका एवं अधिवक्ता रंजना दीक्षित, उपसंचालक कृषि आर के प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉ. प्रेम सिंह, पवन कौरव, कृषक मित्र अनुराग शुक्ला, कृषि एवं कृषि विज्ञान कंेन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित महिलाओं ने भाग लिया।
पोषण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न