अलिराजपुर/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार जिले में कोरोना डोनेशन रिलीफ फंड खाता खोला गया है। उक्त के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कोरोना डोनेशन रिलिफ फंड जिला अलीराजपुर का खाता खोला गया है। उक्त रिलिफ फंड का खाता बैंक ऑफ बडौदा की अलीराजपुर शाखा में खोला गया है। जिसका खाता क्रमांक 06890100022086 है। जिसका आईएफएससी कोड BARBOALIRAJ है। उक्त रिलीफ फंड में हर संभव सहयोग का आहवान किया गया है।
सहयोग का आह्वान अलीराजपुर में कोरोना डोनेशन रिलीफ फंड खाता खोला गया