उमरिया - नर की सेवा ही नारायण की सेवा होती है। भूखो को भोजन पहुंचाना बहुत पुण्य का काम होता है, कुछ ऐसा चरितार्थ कर रहे न- र के समाज सेवी,जो पहुँचविहीन इलाको में पहुंचकर राशन सामग्री बांट रहे है। विदित हो कि इन दिनो पूरा विश्व कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण होने के फल स्वरूप लाक डाउन किया - या है। इसी कड़ी में अर्श सेवा संस्थान द्वारा भरौला के आ- घुमक्कड़ जाति के लो-ों को 50 किलो आँटा, प्याज,आलू, तेल, मसाला,डेटोल साबुन और अन्य राशन सामग्री पहुंचाई। संस्था ने की लो-ों से अपील अर्श सेवा संस्थान के सदस्य सुनील कोरी एवं मोहम्मद शाकिर ने उमरिया के सभी व- से यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस विपदा की घड़ी में - रीब तबके की मदद करना चाहते हैं वे 8530349245,9340998399, 7224009343 पर फोन करके बना हुआ खाना,रासन सामग्री या अन्य जो भी मदद करना चाहे कर सकते हैं जानकारी दें हम स्वयं आपके पास पहुँचकर आपके द्वारा की जा रही मदद को प्राप्त कर जरूरतमंदों
समाज सेवी, जो पहुँचविहीन इलाको में पहुंचकर राशन सामग्री बांट रहे है
• Mr. Dinesh Sahu