श्रम विभाग द्वारा 83 करोड रूपये से अधिक की राशि स्वीकत, प्रदेश के 8 लाख 31 हजार से अधिक निर्माण एवं अन्य श्रमिक होंगे लाभान्वित

इन्दौर /पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मिलेंगे एक-एक हजार रुपये-आदेश जारी श्रम विभाग द्वारा 83 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत, प्रदेश के 8 लाख 31 हजार से अधिक निर्माण एवं अन्य श्रमिक होंगे लाभान्वित मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रम विभाग द्वारा प्रदेश के पंजीकृत भवन निर्माण एवं अन्य पंजीकृत श्रमिकों को एक - एक हजार रूपये की राशि उनके खाते में जमा करायी जायेगी। इसके लिये 83 करोड रूपये से अधिक स्वीकृत किये गये हैं।इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के श्रमाअयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इस राशि से प्रदेश के 8 लाख 31 हजार से अधिक पंजीकृत भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक लाभान्वित होंगे। इनके खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि जमा करायी जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही