उदयपुर राजस्थान मैं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न 

उदयपुर राजस्थान मैं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
.. ............................. अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 1 मार्च 2020 को राजस्थान प्रांत केष उदयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जयदत्त क्षीरसागर पूर्व मंत्री महाराष्ट्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री रामलाल गुप्ता एवं अपर महासचिव डॉक्टर अरुण भस्मे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री के आर हिंगणकर समस्त राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रदेश अध्यक्ष  हुए। सभी प्रदेश अध्यक्षों ने
 बैठक में अपने अपने प्रदेश की सामाजिक गतिविधि एवं कार्यों की जानकारी सदन को दी। साथ ही साथ  आगामी कार्य योजनाओं पर  विचार रखे।
मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू नेअपने संबोधन में मध्य प्रदेश की सामाजिक  गतिविधियों से सदन को अवगत कराया एवं  राजनीतिक हालातों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयदत्त क्षीरसागर जी को प्रस्ताव दिया कि अखिल भारतीय तैलिक साहू  महासभा के आगामी चुनाव मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में इटारसी में आयोजित किये जांय। इटारसी देश का एक बड़ा जंक्शन है जो देश के एकदम  मध्य क्षेत्र में स्थित है  जिसकी कनेक्टिविटी रेल एवं सड़क मार्ग दोनों से है।
   मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा जिला साहू समाज समिति रायसेन द्वारा जिला रायसेन  के बमोरी मैं निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 26 अप्रैल 2020 का राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जयदत्त क्षीरसागर जी को निमंत्रण दिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयदत्त क्षीरसागर ने अपने संबोधन में विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा करते हुए बल दिया कि समाज  उत्थान के लिए किये जा रहे अपने कार्यों की रेखा लंबी करें।
 बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित मध्य प्रदेश से  राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  सर्व श्री डॉक्टर प्रकाश सेठ, मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हरिशंकर साहू, प्रादेशिक महासचिव डॉक्टर हेमराज साहू, प्रादेशिक  उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू इंदौर, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू इंदौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मनोहर लाल साहू नरसिंहपुर, प्रादेशिक सचिव श्री हीतेश साहू उदयपुरा रायसेन राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री खुशीलाल साहू जबलपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल साहू 'अकेला' भोपाल, प्रादेशिक संगठन सचिव श्री  कैलाश बिजाले,  प्रादेशिक संयुक्त सचिव प्रदेश श्री  जीवन लाल साहू,  श्री मिश्री लाल साहू, हरी प्रसाद साहू इंदौर,  श्री पीयूष साहू जबलपुर, श्रीमती अनीता साहू, श्रीमती नीलम साहू, भोपाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।


 बैठक  का आयोजन राजस्थान  तैलिक साहू सभा, राजस्थान प्रांतिक तैलिक साहू युवा सभा द्वारा किया गया देश से आए हुए सभी समाज बंधुओं का राजस्थान की परंपरा के अनुसार पधारो सा पगड़ी गमछा स्मृति चिन्ह एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ एवं उदयपुर भ्रमण कराकर आदर सत्कार के साथ सम्मान किया
राजस्थान प्रांतिक तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष शौकीन चंद राठौर महामंत्री जगदीश साहू युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम मंगरौरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सतनारायण  मंगरौरा सहित  राजस्थान प्रांत के समस्त पदाधिकारी एवं युवा महिलाएं एवं उदयपुर साहू समाज के समस्त पदाधिकारियों को समाज बंधुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई आभार


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image