उमरिया - रोजगार की तलाश मे जिले के लोग गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेश में गये हुए हैं, लाकर डाउन के कारण ये लोग वापस नहीं आ पा रहे हैं. संबंधियों के परिजनों द्वारा सोसलमिडिया एवं अन्य माध्यमों से अवगत कराने पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से उन लोगों के सहयोग की पहल की है.प्रदेश के भीतर सागर,खण्डवा एवं धार जिलो में उमरिया जिले के फंसे लोगो की मदद की पहल कलेक्टर द्वारा की गई है.
विभिन्न प्रदेशों में लाकर डाउन के कारण फंसे जिले के लोगों की मदद हेतु कलेक्टर की पहल