आधे अधूरे उपार्जन से लुट जायेगा किसान
किसानों की पूरी फसल की तौल की जाये: जीतू पटवारी
भोपाल,
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की तकलीफ को दर्शाते हुये उपार्जन की प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं। उन्होने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा है कि किसानों का कुछ माल तो तौला जा रहा है और कुछ नहीं तौला जा रहा है,इससे किसान उपार्जन प्रक्रिया से असंतुष्ट है। वेयर हाउस पर ही कांटा लगाने की नीति के बावजूद 25-30किलोमीटर दूर सीलो लगाये गये हैं।
पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा अप्रेल माह से तीसरे दौर की ऋण माफी की प्रक्रिया बनाई गई थी जिसे अप्रेल माह से लागू होना था । पटवारी ने मांग की है कि बची हुई ऋण माफी से भी किसान इस त्रासदी से बाहर आ सकता हैअतः इस प्रक्रिया को तेज किया जाये।