घोड़ाडोंगरी/बैतूल - बैतूल जिले के पहाड़पुर गांव की आशा कार्यकर्ता ने पेश की कर्तव्यपरायणता बड़ी मिसाल - माँ के मौत के बाद भी नहीं छोड़ा काम उप स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर में कार्यररत आशा कार्यकर्ता श्रीमति राजदुलारी मल्लिक रोज की तरह 2 अप्रैल को भी पहाड़पुर गांव में बाहर से मजदुरी कर के लौटे 45 लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का कार्य कर रही थी, तभी राजदुलारी को खबर मिली कि उसके मां का निधन हो गया सूचना मिलने के बाद भी राजदुलारी ने अपने काम को नहीं छोड़ा कार्य पूर्ण होने के बाद ही वह अपने घर गयी और मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई उसके बाद भी राजदुलारी ने 3 अप्रैल को भी सतत् कार्य करते रही।
राजदुलारी के इस कर्तव्यपरायणता को देखते हुये डॉ संजीव शर्मा ने उसे प्रोत्साहन स्वरूप 1000 रूपये का चेक प्रदान किया। दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार राजदुलारी के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हैहमें गर्व है कि इस देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने परिवार से पहले कर्तव्य और देश को उंचा मानते हैं दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार ऐसे सभी कर्तव्यपरायण लोगों को सेल्युट करता हैI
दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार राजदुलारी के इस कर्तव्यपरायणता को देखते हुये महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, महामहीम राज्यपाल महोदय जी एवं मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिखकर उन्हें सम्मानित करने एवं उनके इमानदारी तथा कर्तव्यपरायणता को देखते हुये प्रमोशन देने की मांग करेगाI
दिनेश साहू प्रधान संपादक