ऐसे कर्तव्यपरायण लोगों को रोगार के पल समाचार पत्र परिवार का सलाम बैतूल जिले के पहाड़पुर गांव की आशा कार्यकर्ता ने पेश की कर्तव्यपरायणता की बड़ी मिसाल- माँ के मौत के बाद भी नहीं छोड़ा काम डॉ. संजीव शर्मा ने किया सम्मान - आशीष पेंढारकर


घोड़ाडोंगरी/बैतूल - बैतूल जिले के पहाड़पुर गांव की आशा कार्यकर्ता ने पेश की कर्तव्यपरायणता बड़ी मिसाल - माँ के मौत के बाद भी नहीं छोड़ा काम उप स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर में कार्यररत आशा कार्यकर्ता श्रीमति राजदुलारी मल्लिक रोज की तरह 2 अप्रैल को भी पहाड़पुर गांव में बाहर से मजदुरी कर के लौटे 45 लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का कार्य कर रही थी, तभी राजदुलारी को खबर मिली कि उसके मां का निधन हो गया सूचना मिलने के बाद भी राजदुलारी ने अपने काम को नहीं छोड़ा कार्य पूर्ण होने के बाद ही वह अपने घर गयी और मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुई उसके बाद भी राजदुलारी ने 3 अप्रैल को भी सतत् कार्य करते रही।


राजदुलारी के इस कर्तव्यपरायणता को देखते हुये डॉ संजीव शर्मा ने उसे प्रोत्साहन स्वरूप 1000 रूपये का चेक प्रदान किया। दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार राजदुलारी के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हैहमें गर्व है कि इस देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने परिवार से पहले कर्तव्य और देश को उंचा मानते हैं दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार ऐसे सभी कर्तव्यपरायण लोगों को सेल्युट करता हैI


दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र परिवार राजदुलारी के इस कर्तव्यपरायणता को देखते हुये महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, महामहीम राज्यपाल महोदय जी एवं मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिखकर उन्हें सम्मानित करने एवं उनके इमानदारी तथा कर्तव्यपरायणता को देखते हुये प्रमोशन देने की मांग करेगाI


दिनेश साहू प्रधान संपादक


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image