अर्णव गोस्वामी पर सिर्फ सोनियाजी की मानहानि (अपमान )करने वाला अकेला आरोप ही नही है ..........!* (कल्पना बर्मन) 

*अर्णव गोस्वामी पर सिर्फ सोनियाजी की मानहानि (अपमान )करने वाला अकेला आरोप ही नही है ..........!* (कल्पना बर्मन)


*FIR पढ़िए 11 धाराएँ लगी हैं,*


*बड़ा अपराध तो ये है की पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर दो समुदायों के बिच दंगा भड़काने औऱ शांति भंग करने की कोशिश का आपराधिक षड्यंत्र करना है...!!