बैतूल -: 108 कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग  का कठोरता से पालन किया जा रहा है :- योगेश पवार * आशीष पेंढारकर *

बैतूल -: 108 कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग 
का कठोरता से पालन किया जा रहा है :- योगेश पवार


* आशीष पेंढारकर *


108 के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा शोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर 108 के कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिन का कठोरता से पालन करते दिखाई दिया अपनी ड्यूटी पर तैनात ये कर्मचारी लोगो की किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अपने कर्तव्यों का पालन करते रात दिन 24 घंटे अपनी सेवा से पीछे नही हटते ओर आज भी जब विश्व आपदा आई है तो 108 के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस के लिए अपनी कमर कस ली है और वे दुगनी हिम्मत से इस कठिन परिस्थिति का सामना करने को हमेशा तत्पर खड़े है।


108 के कर्मचारी योगेश पवार बताया कि अभी 
जो विश्व आपदा चल रही है हमारे द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पूरा का पूरा ध्यान रखा जा रहा 
है अपने परिवार कि सुरक्षा के लिए


.