बैतूल - घोड़ाडोंगरी -: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर बैतूल से गई टीम ने की कार्रवाई. चोपना थाना पुलिस का दल भी कार्यवाही मैं हुआ शामिल. अवैध कोयला खदानों पर हुई जबरदस्त कार्रवाई तीन ट्रक जेसीबी सहित कई वाहन जप्त * आशीष पेंढारकर

बैतूल - घोड़ाडोंगरी -: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर बैतूल से गई टीम ने की कार्रवाई. चोपना थाना पुलिस का दल भी कार्यवाही मैं हुआ शामिल. अवैध कोयला खदानों पर हुई जबरदस्त कार्रवाई तीन ट्रक जेसीबी सहित कई वाहन जप्त


* आशीष पेंढारकर


प्रशासन की कार्रवाई से हर बार बचते चले आ रहे कोल माफिया इस बार उनके बीच की व्यक्तिगत खींचतान भारी पड़ गई. कहते हैं घर का भेदी लंका ढाए गत मंगलवार को दुल्हारा मैं खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई 2 दिन बाद ही बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के निर्देश पर बैतूल से पहुंची पुलिस बल की टीम ने रात 11:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक ग्राम दुल्हा रा मैं जबरदस्त छापामार कार्रवाई की जिसमें अवैध कॉल माफिया कारोबारियों के कई वाहनों को जब्ती मनाया गया जबकि वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना लाया गया पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया बताया कि विश्वसनीय मुखबीर से मिली पक्की सूचना के आधार पर जबरदस्त कार्रवाई की गई जिससे अब इस अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ग्राम दुल्हारा में बुधवार रात 11:00 बजे पहले पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष दल छापामार करवाई करने तत्पश्चात बिना देरी करें चोपना थाना पुलिस बल कार्रवाई में शामिल हुआ चोपना पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्राम दुल्हारा में बुधवार रात को ग्राम दुल्हारा के सूरज, और फगन, अवैध कोयला उत्खनन करवाकर ट्रकों में भरवाकर भिजवाने वाले जानकारी के आधार पर छापा मारा गया तो आरोपीगण तो पुलिस को देखकर वहां से भाग गए लेकिन मौके पर पुलिस से भरे ट्रक एम पी 20 एच बी 2906 एमपी 09 एचएफ 05 01 एक खाली ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 95 31 खड़े मिले इसके अलावा ट्रैक्टर एवं एक एक जेसीबी और बोलेरो जीप भी खड़ी मिली इन सभी वाहनों को चोपना थाने में खड़ा कर दिया गया है. इस मामले में सूरज एवं फगन निवासी ग्राम दुल्हारा को शासकीय संपत्ति की चोरी आरोपी बनाते हुए आईपीसी की धारा 379 ,34 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 के तहत प्रकरण कायम किया गया है. मुखबीरी  के चलते ही आधी रात को पुलिस इतनी बड़ी कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सफल हुई ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image