भोपाल - भोपाल के पुराने शहर इतवारा के मछली मार्केट में आज भीषण आग लग गई जिससे मार्केट की दुकाने जलकर खाख हो गई विश्वस्त सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस आगजनी की घटना से बहुत माल का नुकसान हुआ है आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी तुरंत फायर ब्रिगेड की दमकल आग बुझाने पहुंच गई और काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।