देवास :- एक बार फिर सड़क पर 100 रुपये का  नोट मिला, इसके पहले भी रामनगर.और अब  सयाजी गेट के पास मिला, इस प्रकार से नोट मिलने पर शहर वासी ख़ौफ़ में है        * आशीष पेंढारकर *

देवास :- एक बार फिर सड़क पर 100 रुपये का 
नोट मिला, इसके पहले भी रामनगर.और अब 
सयाजी गेट के पास मिला, इस प्रकार से नोट
मिलने पर शहर वासी ख़ौफ़ में है 
   
  * आशीष पेंढारकर *


देवास। सयाजी गेट के सामने नोट मिलने से राहगीरों में भय का वातावरण है। इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सम्बन्धित टीम को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सियाजी गेट के समीप 100 व 10-10 रुपये के नोट देखे गए। इनके कोरोना संक्रमित होने को आशंका में यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व नगर निगम की टीम पहुंची। नोट व आसपास की जगह को सेनिटाइज किया। नोट को पॉलीथिन में रखकर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रामनगर में भी 10-10 रुपये के नोट मिले थे। उस दौरान भी नगर निगम ने आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया था। ये नोट किसी की जेब से गिरे हैं या किसी ने जानबूझकर इन्हें फेंका है, इस बात की जांच की जा रही है। फिर भी इस प्रकार से नोट मिलने पर शहरवासी खौफ में हैं।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image