देवास :- एक बार फिर सड़क पर 100 रुपये का
नोट मिला, इसके पहले भी रामनगर.और अब
सयाजी गेट के पास मिला, इस प्रकार से नोट
मिलने पर शहर वासी ख़ौफ़ में है
* आशीष पेंढारकर *
देवास। सयाजी गेट के सामने नोट मिलने से राहगीरों में भय का वातावरण है। इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सम्बन्धित टीम को सूचना दी। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सियाजी गेट के समीप 100 व 10-10 रुपये के नोट देखे गए। इनके कोरोना संक्रमित होने को आशंका में यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व नगर निगम की टीम पहुंची। नोट व आसपास की जगह को सेनिटाइज किया। नोट को पॉलीथिन में रखकर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रामनगर में भी 10-10 रुपये के नोट मिले थे। उस दौरान भी नगर निगम ने आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया था। ये नोट किसी की जेब से गिरे हैं या किसी ने जानबूझकर इन्हें फेंका है, इस बात की जांच की जा रही है। फिर भी इस प्रकार से नोट मिलने पर शहरवासी खौफ में हैं।