देवास -: कलेक्टर डॉ पांडेय ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को वितरित की सुरक्षा किट - आशीष। पेंढारकर

देवास -: कलेक्टर डॉ पांडेय ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को वितरित की सुरक्षा किट -


देवास ।कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में नगर निगम देवास के सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट के रूप में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  व एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , एसडीएम श्री अरविंद चौहान व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।


कलेक्टर डॉ पांडेय ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा  कि आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है इस लड़ाई में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है आपको अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करना है । इसके साथ ही आपको अपना स्वयं का भी ख्याल रखना है।  जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने कार्यों का निर्वाहन कर सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी अपने कार्यों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें । अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें और अपने आप को भी संक्रमण से बचाएं ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image