गम्भीर बीमारियों के मरीजो को घर बैठे मिल रही है दवाइयां
हेल्पलाइन 104 पर कॉल कर सशुल्क बुलवाई जा सकती है दवाइया
जोबट । कोरोना महामारी के चलते देश में लॉक डाउन जारी है जिसके चलते गम्भीर बीमारियों के मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।मरीजो की परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 104 जारी किया गया है जिस पर कॉल कर के गम्भीर बीमारीयो जिनमे ब्लड कैंसर ,हायपर टेंशन, हाय ब्लड प्रेशर ,शुगर जैसी गम्भीर बीमारियों की दवाईया आप सशुल्क अपने घर बैठे बुलवा सकते हो ।
आपको बता दे कि ऐसी किसी भी गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी 104 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करता है जिसकी डिटेल के बाद जिले से ड्रग इंस्पेक्टर(डीआई )को जिसकी डिटेल दी जाती है और डीआई उन मरीजो की दवाइयों को एकत्रित कर मरीजो तक पहुचाते है ऐसे ही नगर के कुछ मरीजो ने 104 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर दवाइया बुलवाई जिसे जोबट के विशाल मेडिकल संचालक ओमप्रकाश खत्री के सहयोग से इंदौर से आये ड्रग इंस्पेक्टर अजय मीना ने मरीजो को उनके धर जाकर सशुल्क दवाई दी जिसका कोई अलग से चार्ज नही लिया गया ।गम्भीर बीमारियों से पीड़ितों ने मरीजो ने अपने घर दवाई पाकर ड्रग इंस्पेक्टर अजय मीना ओर विशाल मेडिकल संचालक का आभार व्यक्त किया