गेहं उपार्जन के दूसरे दिन 3 उपार्जन केन्द्र में 3 किसानों से 18 क्विंटल गेहं का किया गया उपार्जन

उमरिया । गेहूं उपार्जन हेतु अब अन्नदाता उपार्जन केन्दो में आना प्रारंभ कर दिया है.गेहूं उपार्जन के दूसरे दिन 3 उपार्जन केन्दो में 3 किसानों ने 18 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया। ग्राम निगहरी निवासी किसान खिलाड़ी सिंह उपार्जन केन्र्द सेवा सहकारी समिति में 6 क्विंटल गेहूं का उपार्जन कराकर पहले किसान बने.उन्होंने बताया कि इस बार उपार्जन की बेहतर व्यवस्थायें हैं। एस एम एस से पूर्व से ही सूचना दी गयी थी. वहाँ कब्रह्मा संक्रमण से बचाव हेतु समल डिस्टेसिग तथा सेनेटाइजर, पानी, तथा किसानों के बैठक आदि की व्यवस्था की गई है. ईसी तरह उपार्जन केन्द मालाचुआ में शाहपुर निवासी किसान शम्भू अवस्थी ने 9 क्विंटल तथा उपार्जन केन्द मानपुर में संतोष गुप्ता ने 3 क्विंटल गेहूं का उपार्जन कराया। गेहं उपार्जन के दूसरे दिन 3 उपार्जन केन्द्र में 3 किसानों से किसानों


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image