घोड़ाडोंगरी पुलिस ने राशन लेने पहुंचे लोगों को मास्क वितरित किए,घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य. स्टाफ सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा. संजेश धुर्वे. मुकेश बियारसे.कैलाश हड़ने. द्वारा लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश दी गई - आशीष पेंढारकर

घोड़ाडोंगरी पुलिस ने राशन लेने पहुंचे लोगों को मास्क वितरित किए,घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य.
स्टाफ सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा. संजेश धुर्वे. मुकेश बियारसे.कैलाश हड़ने. द्वारा लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश दी गई - आशीष पेंढारकर


घोड़ाडोंगरी पुलिस ने राशन लेने उचित मूल्य दुकान आए गरीब लोगों में मास्क वितरित किए। चौकी प्रभारी रवि शाक्य के साथ स्टाफ के ब्रह्मदेव मिश्रा ,राम सुमेर जयसवार, संजेश धुर्वे, मुकेश बियारसे,कैलाश ,उषा ठाकुर ने लोगों को मास्क बाँटकर लॉक डाउन का पालन करने के बारे में समझाइए दी।लोगों को समझाया कि उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इसके साथ मॉस्क का उपयोग भी जरूरी है। प्रतिदिन धोकर ही मास्क का उपयोग करना है। बेवजह नहीं घूमने के बारे में भी समझाइश दी। नगर की श्रीमती नेहा प्रशांत खातरकर और श्रीमती हर्षा आशीष अग्रवाल ने अपने हाथ से मास्क घर मे ही बनाए


इन महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 14 अप्रैल को हाथ से बने मास्क बनाकर उपयोग करने की अपील से उन्हें मास्क बनाने की प्रेरणा मिली। लॉक डाउन के दौरान पुलिस की अच्छी कार्यशैली और उनके लगातार एक्टिव रहने के कारण लॉक डाउन के हो रहे पालन से उनकी इच्छा थी। पुलिस के माध्यम से मास्क लोगों तक पहुंचे। गृहणियों का मानना है कि पुलिस के कारण ही अधिकांश लोग लॉक डालने का सही पालन कर पा रहे हैं। जो आम जनता के हित में है भय से ही सही लोग अपने घरों में है।देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मरीजो के बीच अगर अपनी घोड़ाडोंगरी सुरक्षित है तो इसमें घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य ओर स्टाफ की अहम भूमिका है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image