लॉक डाउन और करोना के बीच लोगों का जीवन बहुत संकट से गुजर रहा है इसी संघर्ष के बीच कुछ लोग महामानव का काम कर रहे हैं अपने जीवन की परवाह अपनी खुद की परवाह किए बिना समाज सेवा में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं इसी क्रम में हम लोगों ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है इस दुख तकलीफ से लोगों को उबारने के लिए क्योंकि यह शक्ति परमात्मा से ही प्राप्त की हुई है और उसी को समर्पित है आज हमने राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला जी के यहां से खाद्य सामग्री के किट लेकर के जरूरतमंदों के यहां वितरण किए 50 पैकेट वितरण किए मुरलीधर व्यास कॉलोनी
संतोष परिहार ओबीसी कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष
हमने राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला जी के यहां से खाद्य सामग्री के किट लेकर के जरूरतमंदों के यहां वितरण किए - संतोष परिहार ओबीसी कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष
• Mr. Dinesh Sahu