(राकेश शौण्डिक)
हेमंत सरकार ने दी बड़ी राहत, अभिभावकों से तीन महीने की फीस नहीं ले सकेंगे निजी स्कूल*
कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच राज्य की हेमंत सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने इस संबंध में विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. शिक्षा मंत्री ने फिलहाल राज्य के निजी स्कूलों में तीन माह तक किसी प्रकार के शुल्क लेने पर रोक लगा दी है.