इंदिरा गृह ज्योति योजना के हितग्राहियों का 6 महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग
ग्रामीण एवं शहरी आबादी के पानी के बिल 6 महीने तक न लिये जायें -कमलनाथ
भोपाल,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखकर इंदिरा गृह ज्योति उपभोक्ताओं का छः महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 हजार परिवार कोरोना एवं लाकडाऊन के कारण गंभीर आर्थिक संकट में आ गये हैं, उनकी आर्थिक बदहाली तत्काल चिंता का विषय है।
कमलनाथ ने यह भी मांग की है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली ऐसी 14%आबादी जिन्हें नल से पानी प्रदाय किया जाता है के पानी बिल भी छः महीने तक माफ किये जायें।उन्होंने 98 नगरपालिकाओं और 264 नगर पंचायतों में भी छः माह के पीने के पानी के बिल माफ करने की मांग की है।कमलनाथ ने कहा है कि इससे प्रदेश पर ज्यादा वित्तीय भार नहीं आयेगा। लेकिन प्रदेश की आधी आबादी को इससे राहत जरूर पहुंचेगी।