इंदिरा गृह ज्योति योजना के हितग्राहियों का  6 महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग ग्रामीण एवं शहरी आबादी के पानी के बिल 6 महीने तक न लिये जायें -कमलनाथ

 


इंदिरा गृह ज्योति योजना के हितग्राहियों का  6 महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग


ग्रामीण एवं शहरी आबादी के पानी के बिल 6 महीने तक न लिये जायें -कमलनाथ


भोपाल, 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखकर इंदिरा गृह ज्योति उपभोक्ताओं का छः महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 हजार परिवार कोरोना एवं लाकडाऊन के कारण  गंभीर आर्थिक  संकट में आ गये हैं, उनकी आर्थिक बदहाली तत्काल चिंता का विषय है।
कमलनाथ ने यह भी मांग की है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली ऐसी 14%आबादी जिन्हें नल से पानी प्रदाय किया जाता है के पानी बिल भी छः महीने तक माफ किये जायें।उन्होंने 98 नगरपालिकाओं और 264 नगर पंचायतों में भी छः माह के पीने के पानी के बिल माफ करने की मांग की है।कमलनाथ ने कहा है कि इससे प्रदेश पर ज्यादा वित्तीय भार नहीं आयेगा। लेकिन प्रदेश की आधी आबादी को इससे राहत जरूर पहुंचेगी।


 


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही