उमरिया - जिला टीकाकरण अधिकारी सी. पी शाक्य एवं ब्लॉक करकेली में पदस्थ आर बी एस के की टीम के आयुष चिकित्सक डॉ दीपक ने कोरोना संकट के समय पूरी तनमयता से अपने काम को किया। बिना किसी परवाह के उन्होंने जिले 62 गांव को भृमण किया और अर्बन के 18 वार्ड का निरीक्षण किया । अब तक 1565 लोंगो की स्क्रीनिंग की गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी सी. पी शाक्य एवं आर बी एस की टीम के आयुष चिकित्सक डॉ दीपक ने किया 62 ग्रामों का भ्रमण