होशंगाबाद / जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से सतत जारी है। ई उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कुल 290 केन्द्रो का निर्धारण किया गया है जिसमें से 287 केन्द्रो पर गेहूं खरीदी का कार्य किसान को अग्रिम एसएमएस प्राप्ति के आधार पर किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले के 32569 किसानो से 227417 मे.टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि वे एसएमएस प्राप्ति के आधार पर उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी उपज का विक्रय करें।
जिले में गेहूं का उपार्जन सतत जारी