जिले में गेहूं का उपार्जन सतत जारी

होशंगाबाद / जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से सतत जारी है। ई उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कुल 290 केन्द्रो का निर्धारण किया गया है जिसमें से 287 केन्द्रो पर गेहूं खरीदी का कार्य किसान को अग्रिम एसएमएस प्राप्ति के आधार पर किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले के 32569 किसानो से 227417 मे.टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि वे एसएमएस प्राप्ति के आधार पर उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी उपज का विक्रय करें।


Popular posts
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image
अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*