जिले में मनरेगा योजना के तहत 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य प्रारंभ किए गए है-कलेक्टर


उमरिया - जिले में मनरेगा योजना के तहत 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य प्रारंभ किए गए है।कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत संचालित कुल कार्यो की संख्या 2665 है। जिनमें 23 हजार 420 श्रमिको को काम मिल रहा है। आपने बताया कि जिले में प्रति पंचायत औसतन 100 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। जबकि प्रदेष का औसत 32 प्रति पंचायत हैमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत ने बताया है कि करकेली जनपद पंचायत की सभी 107 ग्राम पंचायतों में 1281 कार्य संचालित है जिनके माध्यम से 13511 श्रमिको को काम मिल रहा हैमानपुर जनपद पंचायत में 83 ग्राम पंचायतो मे से 31 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 1174 कार्य संचालित है जिनसे 6355 लोगो को काम मिल रहा है। इसी तहर पाली जनपद पंचायत की 43 ग्राम पंचायतों में 210 कार्य संचालित है जिनसे 3554 श्रमि


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
'तानाजी' फ़िल्म शिवाजी महाराज के क़रीबी रहे तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी.
Image
झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें  कौन ?* - कामिनी परिहार
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image