कलेक्टर ने मनरेगा के तहत ग्राम कछरवार एवं धनवाही में संचालित नवीन तालाब निर्माण का किया निरीक्षण


उमरिया  - कलेक्टर उमरिया द्वारा मनरेगा कार्यो के संवर्धन हेतु किए जा रहे है भ्रमण एवं प्रयास लाक डाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट के तहत उमरिया जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के निर्देष पर बड़ी संख्या में कार्य संचालित किए गए है। कलेक्टर द्वारा क्रियान्वयन एजेंसियों को कार्य के दौरान सोषल डिस्टंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने के साथ ही साबुन एवं पानी से निष्चित अंतराल में हाथ की सफाई के निर्देष दिए गए है। पुणे से वापस आये बेनी प्रसाद राय को ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से उपलब्ध कराया गया रोजगार कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कछरवार एवं धनवाही में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कछरवार में मनरेगा योजना के तहत 8 लाख 62 हजार रूपये की लागत से बनाये जा रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में 65 श्रमिक कार्य करते हुए मिले। कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं श्रमिकों से रूबरू चर्चा की तथा उन्हें घर या घर से बाहर अथवा कार्य के दौरान आपसी दूरी बनाकर रखने, मास्क का उपयोग करने, यदि मास्क उपलब्ध नही है तो गमछे या स्वच्छ पुराने कपड़े का उपयोग करने , साफ सफाई रखने तथा गुटखा , तंबाखू आदि का प्रयोग नहीं करने की समझाइष दी। कलेक्टर ने कहा कि लाक डाउन के कारण लोगों को सरकार से काम की अपेक्षा थी, जिसकी वजह से मनरेगा योजना के तहत काम प्रारंभ करने से बड़ी संख्या में श्रमिक आ रहे है। कार्य स्थल पर उपस्थित श्रमिकों में एक श्रमिक बेनी प्रसाद राय जो पुणे से वापस आय है। उन्हें भी ग्राम पंचायत द्वारा जाब कार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया गया। भ्रमण के दौरान एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी, ग्राम पंचायत सरपंच उपस्थित रहे


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image