उमरिया - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने गत दिवस पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धौरई तथा बकेली में मनरेगा के तहत संचालित निर्माण कार्यो का मौका मुआयना किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री ए सीईओ जनपद पंचायत दीक्षा जैन सहित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत धौरई में पगडंडियों से भ्रमण करते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी तालाब निर्माण स्थल पहुचे। निरीक्षण के समय 120 श्रमिक कार्यरत पाये गये। कार्य स्थल में सोषल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा था । सभी श्रमिक मास्क या तौलियां से अपने चेहरे ढंके हुए थे। इसके पष्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बकेली में संचालित खेत तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय 78 श्रमिक कार्य रत थेसीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पहडिया मे संचालित कार्यो का निरीक्षण कियाकलेक्टर ने बकेली ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से खाद्यान्न वितरण ए पेषन वितरणए असहाय एवं बेसहारा परिवारों को खाद्यान्न वितरण तथा लाक डाउन के दौरान गांवो में बाहर से आने वाले श्रमिकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
आपने जिलाआपूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न वितरण की जांच कराने के निर्देष दिए साथ ही ग्राम पंचायत सचिव एवं पीसीओ को षिविर लगाकर जन समस्याओ के निराकरण के निर्देष दिएकलेक्टर के निर्देष पर ग्राम पंचायत बकेली में 24 अप्रैल को जन समस्याओ के निराकरण हेतु षिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। जिसमें 49 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।