रायसेन / नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के उपचार तथा रोकथाम के लिए रायसेन में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई थी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिए केन्द्रीय विद्यालय रायसेन को 50 बेडेड न कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हांकित किया हैकोविड केयर सेंटर के अंतर्गत आवश्यक सभी चिकित्सकीय, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य आवश्य व्यवस्थाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय रायसेन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके अतिरिक राज्य कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयुष चिकित्सक डॉ शरद चौधरी की भी इयूटी लगाई गई है।
केन्द्रीय विद्यालय रायसेन, 50 बेडेड नवीन कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हांकित