केरल ने देश भर में क्रमिक ढंग से स्थितियों की समीक्षा करते हुए चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाते हुए पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है.


देश के ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाने का सुझाव दिया है. वहीं केरल ने देश भर में क्रमिक ढंग से स्थितियों की समीक्षा करते हुए चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाते हुए पूरे देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को इस मुद्दे पर सुझाव देने को कहा था. इसके बाद केरल में बनी उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की कमेटी ने सुझाव दिया है कि विभिन्न राज्यों में अलग अलग समय पर कोरोना संक्रमण अपने शीर्ष स्तर पर पहुंचेगा. इस आधार पर कमेटी ने लॉकडाउन के लिए चरणबद्ध प्रस्ताव दिया है.


इस कमेटी के मुखिया केरल के पूर्व मुख्य सचिव और भारतीय सिक्यूरिटीज एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के सदस्य हैं. कमेटी ने कई अनुशंसाएं की हैं जिसमें स्वास्थ्यगत मुद्दे और स्वास्थ्य से इतर मुद्दों की बात शामिल हैं. इसमें देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका के मुद्दे का भी ध्यान रखा गया है. कोविड-19 संक्रमण के मामलों में संतोषजनक कमी नहीं होने की स्थिति में कमेटी ने 30 जून तक के लिए अनुशंसाएं की हैं, उनकी अहम बातें इस तरह हैं- घर से बाहर निकलने वाले हर शख्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य शादी जैसे आयोजन के लिए स्थानीय निकाय की अनुमति ज़रूरी, लेकिन शादी में 25 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की इजाज़त नहीं. - सभी कामकाजी क्षेत्रों, निजी कारों और सार्वजनिक परिवहन में एयर कंडीशनर चलाने पर पाबंदी - समुदाय में संक्रमण दूर करने के लिए जांच में तेजी हॉटस्पॉट की पहचान. हॉटस्पॉट वह इलाका है जहां पांच या उससे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण मरीज़ हो या फिर उस पंचायत और वार्ड में सेकेंडरी कांटैक्ट में आने वाले लोगों की संख्या 100 और 100 से ज्यादा हो. इन पंचायतों और वार्ड को पूरी तरह से सील किया जाए, किसी के आने जाने पर पाबंदी हो. किसी भी अपातकालीन परिस्थिति के लिए पुलिस और स्वयंसेवियों की तैनाती हो. स्वंयसेवियों की टास्क फोर्स के जरिए जरूरी चीज़ों और खान पान के सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित हो. . हॉटस्पॉट के बाहर के इलाकों में 15 अप्रैल के बाद से लॉकडाउन में तीन चरणों में ढील. लेकिन इसके लिए इकलौती शर्त लोगों की सतत रिकवरी और संक्रमण के मामलों में गिरावट होनी चाहिए ताकि संक्रमण के मामले कम हों. ढील देने की शर्त यह हो कि जिले में एक सप्ताह में संक्रमण के एक से ज्यादा मामले ना हो. पहला चरण की ढील उन्हीं जिलों को मिले जहां समीक्षा के दिन से पहले यानी 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक, संक्रमण के एक से ज्यादा मामले सामने नहीं आए हों. इतना ही नहीं घरों में क्वारंटीन होने वाले मरीजों की संख्या में भी 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी ना हो.


दूसरा चरण की ढील उन जिलों को मिले जहां 15 दिनों में एक से ज्यादा मामले सामने नहीं आए हो. घरों में क्वारंटीन होने के मामलों में पांच प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई हो. तीसरे चरण की ढील उन ज़िलों को मिले जहां 15 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया हो. घरों में क्वारंटीन के मामले में पांच प्रतिशत की कमी हुई हो. पहले चरण में क्या पाबंदियां हटें- मास्क के बिना घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं. एक घर से एक आदमी को एक बार में खास उद्देश्य के लिए बाहर जाने की इजाजत लेकिन तीन घंटे से कम समय के लिए. 65 साल से अधिक उम्र के शख्स जिन्हें हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कैंसर इत्यादि की बीमारी रही हो, उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं. ऑड-ईवन के जरिए वाहनों पर रोक, सप्ताह में तीन दिन चलाने की इजाज़त. पांच लोगों से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक. धार्मिक पूजा अर्चना की जगहों पर धार्मिक धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं. सरकारी बैंकों में कर्मचारियों के लिए 50 प्रतिशत की उपस्थिति की इजाज़त. शादी और अंतिम संस्कार में 10 लोगों से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं. तीसरे चरण में क्या पाबंदियां हटे- कुल सीटों के दो तिहाई यात्रियों के साथ बसों को एक ज़िले से दूसरे ज़िले जाने की अनुमति. डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों के लिए घरेलू उड़ान सेवा की अनुमति. केरल से बाहर रहने वाले लोग अगर लौटना चाहेंगे तो उन्हें अनुमति मिलेगी, लेकिन उनकी जांच होगी और उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा. आईटी कंपनियों में आशंकि तौर पर काम की इजाजत. उत्पादन और साफ्टवेयर कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति. धार्मिक आयोजन, शादी और राजनीतिक आयोजन की अनुमति नहीं.


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य* *उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्यवाही* बैतूल, - जगदीश राठौड़
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आज का संदेश जुनून आपसे वो भी करवा लेता है, जो आप नहीं कर सकते थे - राकेश शौण्डिक
Image