कोरोना मरीजों और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ायें- मुख्यमंत्री श्री चौहान


उमरिया - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना मरीजों का हल्के-फुल्के वातावरण में इलाज किया जाए। निरंतर उनका मनोबल बअया जाए तथा तनाव कम करने के लिए उनका मनोरंजन भी किया जाए। इस कार्य के लिए आनंद विभाग को पुनर्जीवित कर आनंदकों की सेवाएं ली जाएंकोविड अस्पतालों और क्वारेंटाइन सेंटर्स में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से संगीतए फिल्म प्रदर्शनए प्रेरणादायक संदेश तथा मनोरंजक कार्यक्रम दिखाए जाएं। साथ हीए कोरोना कार्य में लगे अमले का भी मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य किये जाएंए जिससे वे अपना कार्य बिना किसी तनाव के कर पाएं। श्री चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं नियंत्रण व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बाहर से आ रहे मरीजों को क्वारेंटाइन में रखें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अन्य प्रदेशों से प्रदेश में आने वाले मजदूरों का जिलों की सीमा पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा स्क्रीनिंग की जाए। उन्हें यथा संभव होम क्वारेंटाइन में रखा जाए तथा आवश्यकता होने पर संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाए। जो मजदूर अपने जिलों को जाना चाहते हैंउन्हें जाने की अनुमति दी जाएयह कार्य संबंधित कलेक्टर सुनिश्चित करें।


आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किराना आदि की दुकानों को 12 घंटे खोलने की अनुमति दी जाए। थोड़े समय दुकान खुलने से भीड़ होती है। भीड़ किसी हालत में नहीं होनी चाहिए। तथा सागर में मनरेगा के अच्छे कार्य विभिन्न जिलों में रोजगार मूलक कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सागर जिले में मनरेगा के कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गये हैं तथा मजदूरों की संख्या बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लॉक डाउन एवं भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए संक्रमण मुक्त जिलों में विभिन्न रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कराए जाएं3058 लाख किसानों से 15084 लाख एमटी गेहूँ की खरीदी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संकट के चलते प्रदेश में गेहूँ के अच्छे उपार्जन कार्य के लिए सभी संबंधितों की सराहना की। प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के विभिनन उपार्जन केन्द्रों पर अभी तक 3 लाख 58 हजार 103 किसानों से 15 लाख 84 हजार 850 एमटी गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। कल 61 हजार किसानों से 280 लाख एमटी गेहूं खरीदा गया जो एक रिकार्ड है। उपाजित गेहूं में से 65 से 70 प्रतिशत का परिवहन भी किया जा चुका है।


अंग से खरीदी केन्द्रों पर आ रहे हैं तथा सभी सुरक्षात्मक उपायों के साथ अपना गेहूँ बेच रहे हैंसरसों की खरीदी भी शीघ्र चालू करें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर चना एवं मसूर के साथ ही सरसों की खरीदी का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए। प्रदेश की मंडियों में खरीदी के विषय में बताया गया कि अभी तक मंडियों के माध्यम से 3 लाख 37 हजार एमटी गेहूं खरीदी गया है। इसमें से 80 प्रतिशत गेहूं सौदा पत्रकों के माध्यम से व्यापारियों ने सीधे किसानों से खरीदा है। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंसए पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरीए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान बैठक में उपस्थित थे। किसान अनुशासित


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image