आप सभी को सूचित किया जाता है । कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई अमीर गरीब छोटा बड़ा व्यक्ति परेशान है । यह महामारी बीमारी किसी एक व्यक्ति की लढाई नही है । यह हम सब मिल जुलके अपने अपने घर से लढाई लढने का समय है ।
बड़े स्तर पर हमारी कांग्रेस पार्टी गरीब तबके के लोगो की लगातार 12 घंटे कार्यकर्ता सेवा कर रहे है ।
*यदि किसी के मन में सेवा भाव की इच्छा है । तो वह अपने अपने जिला या तहसील लेवल पर जो भी कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी विधायक महोदय के साथ मिलजुलकर गरीब निर्धन जनता जनार्धन की सेवा कर सकते है ।*
यदि किसी को निशुल्क सेवा करनी ही नही है तो । वह अपने अपने घर पर लॉक डाउन में सुरक्षित रहे ।
*मधुसूधन जी आपकी पास बनवाने या अनाज लेकर इंदौर नही आने वाले है । आप इंदौर शहर की अध्यक्ष हो । अब आपके ऊपर है कि आप इंदौर शहर की सेवा किस प्रकार करना चाहती हो ।*
*रेशमा जी रही बात अध्यक्ष पद से इस्तीफा और गृप से रिमोह होने की तो आप स्वतन्त्र है ।*
मैं आपसे निवेदन करता हु की कोई भी कदम उठाने से पहले आप अपना विचार विमर्श कर ही कदम उठाए आप खुद समझदार हो ।
कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई अमीर गरीब छोटा बड़ा व्यक्ति परेशान है - अरविंद डहाके