लाक डाउन 2.0 के दौरान 20 अप्रैल से जिले में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य प्रारंभ करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

पलायन से जिले के वापस आये श्रमिकों के जाव कार्ड बनाकर कार्य उपलब्ध कराये- सी ई ओ जिला पंचायत


उमरिया -लाक डाउन 2.0 के दौरान जिले के जाब कार्ड धारकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक संपन्न हुई. जिसमें सी ई ओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, जनपद पंचायतो के सीईओ, कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिक सेवा, सहायक यंत्री, उपयंत्री,पी सीओ ने भाग लियाकलेक्टर ने कहा कि 20 अप्रैल से जिले में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्याप्त संख्या में कार्य प्रारंभ किये जाये। इन कार्यो में जाब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय. रोजगार हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यो के माध्यम से दिया जाये। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, कपिल धारा, मेढ बंधाने, चेक डैम आदि कार्यो को शुरू कर दिया जाए। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने कहा कि जिले के जो श्रमिक पलायन कर बाहर गये थे और वे वापस आ गए हैं उनके भी जाव कार्ड बनाकर रोजगार दिया जाय


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*